India News RJ (इंडिया न्यूज),Rajasthan Rajya Sabha: राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल और मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे। बिट्टू के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक प्रस्तावक और समर्थक बने। बिट्टू की जीत तय मानी जा रही है। बहुमत न होने के कारण कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था। कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी न उतारने के कारण बिट्टू की जीत तय मानी जा रही है।

Also Read : Udaipur Violence: CM भजनलाल का बड़ा एक्शन, सरकारी अधिकारियों पर गिरी गाज

रवनीत सिंह बिट्टू की जीत तय

राज्य में रिक्त हुई एक राज्यसभा सीट के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार को नामांकन दाखिल किया। अब 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। हालांकि, यदि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा प्रत्याशी नहीं उतारा जाता है तो उसी दिन भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा संभव है।

राजस्थान में बराबरी का होगा संतुलन

आपको बता दें कि राजस्थान में कुल 10 राज्यसभा सीटें हैं। इनमें से 5 कांग्रेस और 4 बीजेपी के पास हैं। एक सीट खाली है, इस पर चुनाव होना है, अगर यह सीट भी बीजेपी के खाते में चली जाती है तो दोनों पार्टियों के पास 5-5 सीटें हो जाएंगी। इस चुनाव के बाद जून 2026 में सीधे तौर पर दो सीटें खाली होंगी, जिसमें एक सीट कांग्रेस और एक बीजेपी के पास जाएगी।

Also Read : Rajasthan Doctor Strike: रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बंद, जानें पूरा मामला