India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना सड़क हादसे की तस्वरी सामने आ रही है। बात करें राजस्थान की तो यहां भी सड़क हादसों के आंकड़ों ने शासन प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे खीच दी है। ऐसे में बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़े वाकई चिंता जनक है। जहां फिर एक बार सड़के हादसे की तस्वीर राजस्थान के राजसमंद आमेट से सामने आई है।

यह है पूरा मामला

चारभुजा क्षेत्र के देसूरी नाल में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। आमेट के राछेटी स्कूल के विद्यार्थी परशुराम महादेव की ओर जा रहे थे, तभी उनकी स्कूल बस अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। इस हादसे में तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही चारभुजा और देसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना! मकान की छत ढहने से फटी LPG पाइपलाइन; 6 लोग बुरी तरह झुलसे

हादसे में लगभग 7-8 बच्चे गंभीर रूप से

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में लगभग 7-8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा किस वजह से हुआ ये अभी पुलिस को नहीं पता लगा है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है।

शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को क्यों पहनाते है वरमाला? कैसे शुरू हुई ये रस्म? जाने इसके पीछे का हैरान करने वाला कारण