India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Roadways Bus: राजस्थान में जयपुर के सीकर से खाटूश्यामजी जा रही एक रोडवेज बस में सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-52 (NH-52) पर सरगोठ जिला बॉर्डर के पास हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित बस से बाहर निकलने में सफल रहे।

चलती बस में लगी आग

जानकारी के अनुसार, जयपुर डिपो की यह बस जब रींगस के पास पहुंची, तो उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि बस में पहले धुआं उठने लगा, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरी बस को घेर लिया। बस में सवार करीब 50 यात्री इस भयावह स्थिति को देखकर घबरा गए, लेकिन चालक और परिचालक की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Rajasthan Roadways Bus

विजयनगर ब्लैकमेल कांड पर नसीराबाद में जनता और व्यापारियों में आक्रोश, बाजार बंद का किया ऐलान

दमकल ने पाया आग पर काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही रींगस नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा, लेकिन पुलिस और दमकल टीम ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

पुलिस कर रही जांच

रींगस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रशासन ने यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

जबलपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौके पर मौत, कई घायल