India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने से इनकार कर दिया है। गुरुवार को हाईकोर्ट में सरकार ने अपना जवाब पेश करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले की जांच चल रही है और इसमें शामिल कई दोषियों को पकड़ा गया है। सरकार ने 40 ट्रेनी एसआई को सस्पेंड कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

कोर्ट ने लगाए थे नियुक्ति पर रोक

राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 नवंबर को एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने ट्रेनी एसआई की पासिंग आउट परेड को भी स्थगित करते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। इसके बावजूद सरकार ने कुछ ट्रेनी एसआई को पोस्टिंग दी थी, जिन्हें बाद में सस्पेंड कर दिया गया।

याचिकाकर्ता ने सरकार पर लगाए आरोप

याचिकाकर्ता के वकील हरेन्द्र नील ने सरकार के जवाब को गोलमोल बताते हुए कहा कि सरकार गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

Delhi Assembly Elections 2025: BJP के साथ गठबंधन की तैयारी में JDU! पूर्वांचली सीटों पर दावा

पेपर लीक और फर्जी उम्मीदवारों का मामला

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसमें कई डमी उम्मीदवारों को बैठाने की बात जांच में उजागर हुई। एसओजी ने करीब 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

सरकार पर उठे सवाल

एसओजी की जांच और एजेंसी की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गिरफ्तार किए गए कई उम्मीदवारों को कुछ दिनों के भीतर जमानत मिलना, जांच की पारदर्शिता पर संदेह पैदा करता है। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि भर्ती रद्द करना फिलहाल संभव नहीं है। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई जस्टिस समीर जैन की अदालत में जारी है।

राजस्थान पुलिस में तबादलों की आई बाढ़, 179 इंस्पेक्टर के बदले स्थान, नई पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती