India News (इंडिया न्यूज),India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते भारत ने एक और जवान खो दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इस युद्ध में राजस्थान के झुंझुनू का एक वीर जवान शहीद हो गया है। बताया जा रहा है कि शहीद हुए सुरेंद्र कुमार पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए हैं। वहीँ पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए सुरेंद्र कुमार मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे। बताया जा रहा है कि वो 39 विंग उधमपुर में तैनात थे। शहीद सुरेंद्र कुमार झुंझुनू के मंडावा के मेहरादासी गांव के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी उनके परिवार से मिलने झुंझुनू से रवाना हो गए।
पाकिस्तानी हमले में हुए शहीद
झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीना ने इस बात की जानकारी दी कि मंडावा के मेहरादासी गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए हैं। झुंझुनू के 27 से 28 सैनिक सीमा पर पाकिस्तानी सेना से लड़ रहे हैं। उनके परिवारों की समस्याओं और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अब जिला प्रशासन ने ले ली है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सैनिक परिवारों को कोई समस्या हो या उनके लिए कोई व्यवस्था करनी हो तो तुरंत करें। प्राथमिकता के आधार पर उनका ध्यान रखा जाए।