India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Sridungargarh News: राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ के कितासर भाटियान गांव में सोलर कंपनी की गतिविधियों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल पूनिया और रिटायर्ड अधिकारी सुभाष पूनिया के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सोलर कंपनी पर गांव की जोहड़ पायतन भूमि को नष्ट करने और खेतों के मार्ग को अवरुद्ध करने के गंभीर आरोप लगाए।
ग्रामीणों का ये है आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जोहड़ पायतन भूमि से अवैध रास्ता निकाला जा रहा है, जिससे पानी का बहाव पूरी तरह बदल गया है। इसके अलावा, खेतों में जाने वाले पारंपरिक मार्गों को भी कंपनी द्वारा बाधित किया जा रहा है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द उचित कदम नहीं उठाए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
स्टेशन से लेकर पूरे रास्ते में…’ महाकुंभ की तैयारी पर BJP की पूर्व सांसद उमा भारती का बयान
उपखंड अधिकारी ने स्वीकार किया ज्ञापन
उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर कंपनियों की गतिविधियों को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। कितासर भाटियान गांव के इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि विकास परियोजनाओं के नाम पर किसानों और पर्यावरण को होने वाले नुकसान पर किस तरह से रोक लगाई जा सकती है।