India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसकी वजह से जयपुर समेत कई जिलों में दिनभर लोगों को बारिश का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बीते गुरुवार को भी कई जगह बारिश हुई और ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलों का काफी बढ़ा दिया है। IMD के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
इन इलाकों में दिखा घना कोहरा
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नगरफोर्ट (टोंक) व बसेड़ी (धौलपुर) में 24.0 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, तो वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर और जालौर में 24.6 डिग्री व सबसे कम तापमान नागौर में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर की गई लापरवाही, योगी सरकार ने लिया एक्शन; तीन पर FIR
फिर बरसेंगे बादल!
IMD की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकांश इलाकों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने और कुछ भागों में 2-3 दिन घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। कोहरे की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है। इसी के साथ, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी के आसपास सक्रिय होने की संभावना है। IMD ने आज अजमेर,अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और हनुमानगढ़ में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।