India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में इन दिनों तेज हवाओं के कारण सर्दी में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पहले जहां केवल सुबह और शाम को सर्दी महसूस हो रही थी, वहीं अब पूरे दिन ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो रही है। उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में यह गिरावट आई है। सोमवार को राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, और कुछ क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उदाहरण स्वरूप, पाली और डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान कुछ इस प्रकार रहा।

  • अजमेर: 21.4 डिग्री
  • भीलवाड़ा: 22.7 डिग्री
  • जयपुर: 22.0 डिग्री
  • सीकर: 19.0 डिग्री
  • कोटा: 22.6 डिग्री
  • चित्तौड़गढ़: 23.9 डिग्री
  • बाड़मेर: 25.6 डिग्री
  • जैसलमेर: 22.8 डिग्री
  • जोधपुर: 23.4 डिग्री
  • बीकानेर: 22.0 डिग्री
  • चूरू: 21.0 डिग्री
  • श्री गंगानगर: 21.7 डिग्री
  • माउंट आबू: 22.4 डिग्री

‘क्या हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे’, हिंदुओं के नरसंहार पर ममता बनर्जी का खौला खून, यूनुस-BNP समेत बांग्लादेशी कट्टरपंथियों को लताड़ा

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद उत्तरी हवाओं का प्रभाव रहेगा, जिससे अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, और राज्य के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है। विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक सर्दी के कड़े दौर का अनुमान जताया है, और यह ठंड पिछले वर्षों के मुकाबले अधिक सर्दी ला सकती है, साथ ही सर्दी का यह दौर कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है।

ये क्या बोल गए… RJD विधायक सऊद आलम, CO गरिमा गीतिका के दुपट्टे पर विवादास्पद बयान पर छिड़ा बवाल