India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Report: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बता दें, कई इलाकों में हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ठंडा बना रहेगा और 5 फरवरी तक खराब मौसम की संभावना जताई गई है।
बारिश और ठंड का असर
जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों में बारिश हुई है। ऐसे में, धौलपुर के सैपऊ में 6 मिमी, सरमथुरा में 3 मिमी, सीकर के नीमकाथाना में 2 मिमी, धौलपुर तहसील में 2 मिमी, राजाखेड़ा में 1 मिमी और बाड़ी में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश के कारण कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा और ठंड का प्रभाव बढ़ गया।
मौसम विभाग ने बताया है कि, राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दूसरी तरफ, संगरिया में 4 डिग्री, नागौर में 4.5 डिग्री, बीकानेर के लूणकरणसर में 5.5 डिग्री और पिलानी में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
किसानों की बढ़ी चिंता
बता दें, मौसम में अचानक हुए बदलाव से किसान चिंतित हैं। सरसों और आलू की फसल पकने की स्थिति में है, लेकिन अगर अधिक बारिश या ओलावृष्टि होती है, तो भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, उत्तर से चल रही ठंडी हवाएं भी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं। इसके अलावा, मौसम विभाग ने आगाह किया है कि खराब मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। अधिक ठंड और कोहरे से सर्दी-जुकाम व अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मिड-डे मील को लेकर राज्य में ACS सिद्धार्थ का बड़ा एक्शन, टीचरों को दी खास जिम्मेदारी