India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो चुका है। पिछले तीन दिनों में हुई बारिश के बाद मौसम पूरी तरह बदल गया था, लेकिन अब तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। दिन में धूप तेज हो गई है, जिससे गर्मी महसूस होने लगी है, जबकि सुबह और शाम के समय ठंडक अभी भी बनी हुई है।
तापमान में उतार-चढ़ाव
रविवार को राजस्थान के कई जिलों में मौसम शुष्क रहा। बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है।
Bihar Weather Report: फरवरी खत्म होने से पहले बिगड़ रहा मौसम का हाल, IMD ने जारी किया सावधानी भरा अलर्ट
मुख्य शहरों का तापमान
अधिकतम तापमान-
अजमेर 29.2°C, जयपुर 28.5°C, सीकर 26.0°C, कोटा 28.0°C, चित्तौड़गढ़ 32.2°C, बाड़मेर 34.6°C, जैसलमेर 32.4°C, जोधपुर 30.5°C, बीकानेर 30.3°C, चूरू 28.4°C, श्रीगंगानगर 27.2°C, माउंट आबू 26.8°C।
न्यूनतम तापमान-
अजमेर 13.5°C, जयपुर 13.6°C, सीकर 9.0°C, कोटा 13.6°C, चित्तौड़गढ़ 11.8°C, बाड़मेर 17.2°C, जैसलमेर 14.9°C, जोधपुर 16.4°C, बीकानेर 16.0°C, चूरू 10.5°C, श्रीगंगानगर 11.0°C, माउंट आबू 9.4°C।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, अब राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी। दिन में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी। अगले 45 दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के खत्म होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि सुबह-शाम ठंडक बनी हुई है। आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे गर्मी और बढ़ने की संभावना है।
MP Weather Update: मौसम की नहीं खत्म हो रही लुका-छुपी, कही बारिश तो कही खिलती धूप ने दिखाए तेवर