India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। करौली और आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए रहे, जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं दूसरी तरफ, कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 19 फरवरी की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

जानें मौसम का हाल

बताया गया है कि, डिडवाना में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है। ऐसे में, दिन में गर्मी तो रात में ठंड महसूस की जा रही है, जिससे सर्दी-जुकाम, उल्टी-दस्त जैसी मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी को गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर सहित पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश का दौर जारी रहेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

इन जिलों में बारिश की संभावना

बता दें, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर और भरतपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से आ रहे बादलों के कारण राजस्थान में बारिश हो रही है। ठंडी हवाओं के चलते लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम में आए बदलाव से किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

‘PM मोदी सितंबर में होने वाले हैं रिटायर’… किसने ये कह डाला, सब हैरान