राजस्थान में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने बताया इस दिन से शुरू होगी शीतलहर
Rajasthan Weather
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाप लगाना भी शुरू कर दिया है। सर्दियों से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने भी शुरू कर दिए है। वही बात करें राजस्थान की तो यहां भी सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह कोहरा भी लोगों को तंग कर रहा है। चलिए जानते है राजस्थान में कैसा रहेगा आज का मौसम?
राजस्थान में इन दिनों सर्दी ने धीमे-धीमे अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। न्यूनतम तापमान में गिरावट और अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के कारण सर्दी के आगमन का अहसास हो रहा है। माउंट आबू, जो प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका माना जाता है, वहां का न्यूनतम तापमान सोमवार को 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अन्य शहरों की तुलना में सबसे कम है।
पहले सप्ताह में ठंड हल्की रहेगी और ज्यादा सताएगी नहीं। वही दूसरे सप्ताह में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। तीसरे और चौथे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। हालांकि दिन में धूप निकलने से सर्दी का असर कम महसूस हो रहा है, लेकिन सुबह-शाम और रात में ठंड का अहसास बढ़ गया है। रेगिस्तानी इलाकों में भी तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो रही है। राज्य के सभी प्रमुख शहरों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे प्रदेश में सर्दी के मौसम का प्रभाव पूरी तरह दिखने लगेगा।