India News (इंडिया न्यूज), Ramdevara News: नव वर्ष मनाने के लिए देश के अलग-अलग स्थान से हजारों की तादाद में भक्तगण रामदेवरा पहुंच चुके हैं। ऐसे में बाबा रामदेव समाधि स्थल को प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पुष्कर से आए 20 से अधिक कुशल कारिगरों द्वारा 1100 किलो के एक दर्जन से अधिक प्रजाति के फूलों से विशेष रूप से सजाया गया है। समाधि स्थल परिसर सहित अन्य स्थानों को सजाने का काम पिछले दो दिनों से चल रहा था।
Rajasthan News: मंदिर से 5 लाख और गहने लेकर भाग कुत्ता, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई
बाबा रामदेव समाधि स्थल सजाया गया
नव वर्ष के उपलक्ष में समाधि स्थल मुख्य प्रवेश द्वार डाली बाई कचहरी परिसर सहित अन्य स्थानों पर विशेष रूप से कारीगरों द्वारा संपूर्ण परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऐसे में फूलों की भीनी-भीनी खुशबू से संपर्ण परिसर खिलाखिला व सुगंधित नजर आ रही है। फूलों से सजे दरबार को देखने के लिए इन दिनों हजारों भक्त गण समाधि स्थल पहुंचने लगे हैं। बाबा की समाधि के दर्शन करने के साथ इन फूलों के साथ यादगार स्वरूप अपनी फोटो भी खिंचवा रहे हैं।
Rajasthan News: कोटा में बिहार से आई 17 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव बना वजह
दर्शन करवाने की विशेष व्यवस्था
पुष्कर से आए जीवन लाल माली की तरफ से समाधि स्थल परिसर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर सजाया गया है। ऐसे में नववर्ष पर आने वाले देशभर से भक्त बाबा की समाधि के दर्शन करने के साथ-साथ फूलों से सजी छंटा को भी देखेंगे। नव वर्ष को लेकर बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से दर्शन करवाने की विशेष व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धांलुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन हो इसके लिए सभी महत्वपूर्ण प्रबंध किए गए हैं।
भक्तों ने नए साल का ऐसे किया स्वागत
नव वर्ष को लेकर धार्मिक स्थल रामदेवरा में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें शिरकत करने के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु देशभर से रामदेवरा पहुंचे। अनूपगढ़ सेवा समिति की तरफ से बाबा रामदेव समाधि स्थल मुख्य प्रवेश द्वार के सामने भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुति दी गई। रात 12 बजे रामसा पीर की जय जयकार से सम्पूर्ण वातावरण धर्म मय हो उठा।
केक काटकर मनाया जश्न
वह अनूपगढ़ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं की तरफ से अपने साथ लाए विशाल केक काटकर इस नव वर्ष का जश्न मनाया गया। केक सभी भक्तों में वितरित किया गया। इस उपलक्ष में उपस्थित युवाओं की तरफ से जमकर आतिशबाजी भी की गई। इसको लेकर देर रात तक जमकर धमाल हुआ। वह बाबा रामसा पीर के जय जयकार से वातावरण गूंज उठा। इसी तरह कोलकाता धर्मशाला में भव्य रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इन जगहों से पहुंचे हजारों भक्त
कोलकाता के जाने-माने गायक कलाकार मुन्ना व्यास और अजीत हरितवाल की तरफ से भजनों की शानदार प्रस्तुत दी गई, जिसे सुनने के लिए कोलकाता से 2000 से अधिक लोग रामदेवरा पहुंचे थे। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य स्थानों से आए लोगों द्वारा भी विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया और नव वर्ष पर जमकर धमाल किया गया। अल सुबह से ही बाबा की समाधि के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समाधि स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने लंबी-लंबी कतारे दिनभर लगी रही।