India News (इंडिया न्यूज), Ramdevra News: धार्मिक स्थल रामदेवरा में नव वर्ष मनाने के लिए इन दिनों हजारों सैलानी लगातार रामदेवरा पहुंच रहे हैं। ऐसे में धार्मिक स्थल रामदेवरा पर्यटकों से पूर्ण रूप से गुलजार हो गई है। बाबा रामदेव के प्रति अपनी प्रगढ़ आस्था रखने वाले देश के अलग-अलग स्थान पर रहने वाले हजारों भक्त इन दिनों रामदेवरा पहुंच चुके हैं। ऐसे में नामी गिरामी होटल व धर्मशाला में नो रूम की स्थिति बनी हुई है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर धार्मिक स्थल रामदेवरा में विविध प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन किए जाते हैं।

Bihar Band: BPSC छात्रों का फूटा गुस्सा, बिहार बंद के दौरान दरभंगा और आरा रेलवे स्टेशन पर जमकर किया प्रदर्शन

नव वर्ष मनाने पहुंचे हजारों सैलानी

बाबा के भक्त यहां पर नव वर्ष का सेलिब्रेशन बड़े उत्साह उमंग के साथ करते हैं। वह कई जगह भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जाती है। इसको लेकर कोलकाता धर्मशाला समाधि स्थल परिसर मेला चौक व अन्य स्थानों पर विविध कार्यक्रम के आयोजन किए जाते हैं। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां इन दिनों युध स्तर पर की जारी है। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां पर पुलिस की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। गुजरात, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई सहित अन्य स्थानों से लगातार श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार यहां पर डेढ़ से दो लाख लोगों का जमावड़ा होगा।

इस खतरनाक बीमारी से जूझ रही ये साउथ एक्ट्रेस, 28 साल की उम्र में ही हो जाएगी बदसूरत!

धार्मिक स्थल का साफ करने कार्य जारी

नव वर्ष 2025 के उपलक्ष में हरियाणा के हिसार से आए 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने रामदेवरा में पिछले एक पखवाड़े से अपना पड़ाव डाल रखा है। धार्मिक स्थल को साफ सुथरा रखने के लिए स्वयंसेवक प्रतिदिन सभी प्रमुख स्थानों पर घूम कर नियमित्त रूप से सफाई कर रहे हैं। वह आमजन को कस्बे को साफ सुथरा बनाए रखने का संदेश भी दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी के साथ हुई गंदी बेईमानी, जानें ‘टेक्नोलॉजी’ ने कैसे खोली अंपायर की पोल, वीडियो ने दुनिया भर में कराई थू-थू

हजारों श्रद्धालु पहुंचे रामदेवरा

नव वर्ष मनाने के लिए देश के अलग-अलग स्थान से इन दिनों हजारों लोग रामदेवरा पहुंचना शुरू हो गए हैं। ऐसे में धार्मिक स्थल साफ-सुथरा बना रहे इसके लिए राम सरोवर तालाब, परचा बावड़ी झूला, पालना रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेला चौक सहित अन्य स्थानों पर ट्रेक्टर ट्राली कुदाल फावड़ा सहित अपने साजो सामान के साथ पिछले एक सप्ताह से नियमित्त रूप से सफाई कर रहे हैं। 50 ट्राली से अधिक मलबा कचरा उठाकर गांव के बाहर फेंकवा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी के साथ हुई गंदी बेईमानी, जानें ‘टेक्नोलॉजी’ ने कैसे खोली अंपायर की पोल, वीडियो ने दुनिया भर में कराई थू-थू

रामदेवरा इन दिनों साफ सुथरा और स्वच्छ नजर आया

पिछले 10 सालों से रामाधनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट हरिपुरा धाम की तरफ से प्रतिवर्ष नव वर्ष के उपलक्ष में यहां पर सफाई अभियान शुरू किया जाता है। हरियाणा, फतेहाबाद के प्रधान मोहनलाल सैनी के नेतृत्व में 300 से अधिक स्वंय सेवक पिछले एक सप्ताह से नियमित्त रूप से यहां पर सफाई कर रहे हैं। उनके इस नेक कार्य के लिए बाबा रामदेव समाधि समिति ग्राम पंचायत रामदेवरा व अन्य प्रबुद्ध जनों ने उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। नव वर्ष से पूर्व धार्मिक स्थल रामदेवरा इन दिनों चकाचक साफ सुथरा और स्वच्छ नजर आने लगा है।