India News (इंडिया न्यूज), Ranveer Allahbadia News: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया अपने आपत्तिजनक बयानों के चलते मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार उनका नाम समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवाद में सामने आया है, जहां शो के दौरान की गई अश्लील टिप्पणियों को लेकर भारी आलोचना हो रही है।

Trump Biggest Action on Iran: इतना क्रूड ऑयल फिर भी ईरान में भुखमरी की नौबत क्यों? Breaking News

करणी सेना का कड़ा रुख

बता दें, करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी कर इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मनोरंजन और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा देना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में, उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया को ‘निर्लज्ज कलयुगी कपूत’ करार देते हुए अपने समर्थकों से कहा कि जहां भी वह दिखें, उन्हें सबक सिखाया जाए। फिलहाल इस विवाद में पुलिस भी सक्रिय हो गई है। अब तक 6-7 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा का नाम भी शामिल है। देखा जाए तो, बढ़ते विवाद को देखते हुए समय रैना ने यूट्यूब से अपने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

बता दें, इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। कई लोग रणवीर इलाहाबादिया और अन्य जजों के बयानों की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं। सरकार और पुलिस इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और जल्द ही कड़ी कार्रवाई हो सकती है। करणी सेना की धमकी के बाद रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं।

क्या दिल्ली को पहली बार मिलेंगे दो डिप्टी CM? BJP हाईकमान करेगा फैसला