India News (इंडिया न्यूज),Baremer News: आज के दौर में महंगी शादियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, इसी बीच बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बड़ी पहल की है। उन्होंने अपने छोटे भाई की शादी सादगी से करने का फैसला किया है। रविंद्र सिंह भाटी ने शादी में होने वाले खर्च की राशि दो गर्ल्स हॉस्टल को दान कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने 51 बेटियों की शादी कराने का संकल्प भी लिया है।

दरअसल, शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक पहल की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारे समाज में शादियों में गोल मेज रखने की परंपरा है, दिखावा, शक्ति प्रदर्शन जैसी कई चीजें होती थीं। ऐसे में मैं अपने घर से शुरुआत कर रहा हूं और अपने भाई की शादी सामान्य तरीके से करवा रहा हूं।

गलती से भी ना हो जाए आपसे ये 4 काम, वरना नाराज़ हो जाएंगी मां लक्ष्मी, जिंदगीभर झेलनी पड़ेगी गरीबी

रविंद्र भाटी ने अपने घर से शुरू की यह बड़ी पहल

विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने घर से एक बड़ी पहल की शुरुआत की है। विधायक भाटी और उनके परिवार ने दो अलग-अलग छात्रावासों में बालिकाओं के छात्रावासों के लिए 11-11 लाख रुपए की नकद राशि दान की। साथ ही उन्होंने 36 समाजों की 51 बेटियों की शादी कराने का संकल्प भी लिया।

भाटी ने कहा कि- हमारे समाज में शादियों में गोल मेजों की परंपरा है। दिखावे के लिए शादियों में काफी पैसा खर्च किया जाता है। इन बुराइयों को कम करने के लिए मैं अपने भाई की शादी सामान्य तरीके से करवाकर इसकी शुरुआत कर रहा हूं। भाटी ने कहा कि कई बार जब मैं कहीं जाता था और अपने मन की बात कहता था तो लोग कहते थे… ‘घर बेटी होवे जड़ थे पड़े।’ इसलिए मैं इसकी शुरुआत अपने घर से कर रहा हूं।

इस पहल की हर जगह चर्चा हो रही है

बता दें, विधायक रविंद्र सिंह भाटी की इस पहल की हर जगह चर्चा हो रही है, लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि यह एक अच्छी सोच और अच्छी पहल है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निश्चित रूप से समाज को नई दिशा देने वाला कार्य साबित होगा।

साउथ का ये एक्टर रचाने जा रहा है शादी, 8 घंटे तक चलेंगी शादी की रस्में, कुछ यूं चल रहीं तैयारीयां!