India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan REET Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को होने वाली है। इस परीक्षा में प्रदेशभर के 14 लाख 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। प्रदेश के सभी 41 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। टोटल 1731 परीक्षा केंद्र हैं जहां पहले दिन सुबह और शाम  2 पारियों में परीक्षा होगी जबकि दूसरे दिन सुबह की 1 पारी में परीक्षा होनी है। टोटल अभ्यर्थियों में 1 लाख 29,800 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो लेवल वन और लेवल टू दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की सुविधाओं को देखते हुए रोडवेज और रेलवे की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल बसों और ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि स्टूडेंट्स को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

मुफ्त सफर का टिकट भी देंगे

आपको बता दें कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान में सरकार की ओर से मुफ्त सफर की सुविधा दी जाती है। एग्जाम के 2  दिन पहले और 1 दिन बाद तक गृह जिले से लेकर परीक्षा केंद्र तक आने जाने का सफर मुफ्त में कराया जाएगा। चूंकि परीक्षा 27 और 28 फरवरी को है। ऐसे में 25 फरवरी से 1 मार्च तक अभ्यर्थी मुफ्त सफर कर सकेंगे। सफर के दौरान यात्रियों को अपना एडमिट कार्ड परिचालक को दिखाना होगा। परिचालक उन्हें मुफ्त सफर का टिकट भी देंगे।