India News (इंडिया न्यूज),REET Exam 2024: जालौर जिले में रीट परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी को लेवल-1 और लेवल-2 की 2 पारियों तथा 28 फरवरी को लेवल-2 की तीसरी पारी में होगा। परीक्षा को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे और जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने जालौर शहर और मांडवला के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
रोक लगाने के आदेश दिए गए
आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में घड़ियां लगाने, दीवारों से पाठ्य सामग्री हटाने, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पंखे व ट्यूब लाइट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों के पास धूम्रपान सामग्री की बिक्री बंद रखने, ई-मित्र व मल्टीमीडिया संचालन पर रोक लगाने के आदेश दिए गए।
2-2 होमगार्ड तैनात रहेंगे
आपको बता दें कि जिले में 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। 27 फरवरी को प्रथम पारी में 16 केंद्रों पर 3,399 परीक्षार्थी, द्वितीय पारी में 21 केंद्रों पर 4,839 परीक्षार्थी तथा 28 फरवरी को 26 केंद्रों पर 5,936 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जालौर शहर में 17, आहोर में 6, मांडवला में 2 व गोदन में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर 2-2 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी, 2-2 होमगार्ड तैनात रहेंगे। परीक्षार्थियों की एसएसएमडी, फेस रिकॉग्निशन व बायोमेट्रिक जांच होगी। CCTV कैमरों से वेबकास्टिंग की जाएगी, प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लाने-ले जाने वाले वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग होगी और उनके साथ वीडियोग्राफर व सशस्त्र सुरक्षा गार्ड रहेंगे।