India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में ट्रैफिक के हालात ठीक नहीं है। बता दें कि यहां पर 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर जोरदार जाम लगता है। जिसे लेकर लोगों को घंटों परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। अब जब राइजिंग राजस्थान होने वाला है तब CM भी ट्रैफिक का जायजा ले रहे है। लेकिन, हालात में अधिक अंतर नहीं दिख दिख रहा है।
वैकल्पिक मार्गों का भी विकास होगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अशोक गहलोत सरकार ने ट्रैफिक की समस्या कम करने के लिए कई प्रयास किये थे। अब CM भजनलाल शर्मा ने भी अधिकारियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल, गांधीनगर मोड़ पर बढ़ रहे यातायात भार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वैकल्पिक मार्गों का भी विकास होगा।
दिशा-निर्देश दिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CM ने रिद्धी-सिद्धी फ्लाईओवर, इमली फाटक फ्लाईओवर, सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पम्प तक एलिवेटेड रोड़, सिविल लाइन्स आरओबी, रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग की प्रगति की सूचना ली है और इन कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने द्रव्यवती नदी का सौंदर्यीकरण, आई.पी.डी. टावर के निर्माण, जयपुर मेट्रो के विस्तार, रिंग रोड़ के निर्माण, आरओबी, आरयूबी, सेक्टर रोड़, ऐलिवेटेड रोड़ सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।