India News (इंडिया न्यूज़),Rising Rajasthan Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 9 दिसंबर, 2024, को ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन जयपुर स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हो रहा है। समिट का उद्देश्य राजस्थान को वैश्विक निवेश हब के रूप में प्रस्तुत करना और राज्य में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है।

हिस्सा ले रहे हैं 32 देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे और राजस्थान की उद्यमशीलता क्षमता पर प्रकाश डालेंगे। राजस्थान की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति को गति देना। 32 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 17 देश ‘साझेदार देश’ के रूप में शामिल हैं। 8 देशों के लिए राष्ट्रीय सत्र और राउंड टेबल चर्चाएं होंगी। उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां: गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल और अन्य शीर्ष उद्योगपति समिट में शिरकत करेंगे। 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए करार (MoUs) पहले ही किए जा चुके हैं। 5,000 से अधिक प्रतिनिधि, जिनमें निवेशक, उद्योगपति, और अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं।

जिंदा हैं बशर अल असद, सीरिया को छोड़ परिवार के साथ पहुंचे इस देश, जाने पीएम मोदी के सबसे खास दोस्त ने क्यों दी शरण?

मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रतिभागियों का स्वागत करेंगे और राज्य में निवेश के लिए उठाए गए कदमों और योजनाओं पर चर्चा करेंगे। यह सम्मेलन राजस्थान में व्यापार, उद्योग, और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने का एक प्रमुख अवसर है। प्रधानमंत्री का इस कार्यक्रम में शामिल होना इसे और महत्वपूर्ण बनाता है।
Delhi Election 2025: ‘अगर हालात नहीं सुधरे तो…’ कानून-व्यवस्था पर केजरीवाल की BJP को कड़ी चेतावनी

राजस्थान सरकार के लिए आज का दिन खास

ऐसे में राजस्थान सरकार के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज राजस्थान ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा है। बड़े ही स्तर पर इस समिट का आयोजन किया जा रहा है। इसने सैकड़ों देशों के बड़े बड़े लोग शामिल होंगे। ऐसे में आज का दिन राजस्थान सरकार के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।

जब एक बार डांसर सोनिया गांधी से कतई नहीं करवाना चाहते थे अपने बेटे राजीव गांधी की शादी उनके पिता, लगाई थी ऐसी तिकड़म