India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार प्रशासन भी चिंतित है। वाहनों को लेकर सख्त कानून होने के बावजूद लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। जहां एक बार फिर जयपुर रोड पर नौरंगदेसर के पास देर रात कार और पिकअप में भीषण भिड़ंत हो गई।
ये है पूरा मामला
जयपुर रोड पर नौरंगदेसर के पास देर रात कार और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
Bihar Weather: तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार! जानें मौसम का हाल
लोगों ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ का एक परिवार बीकानेर में शादी में शामिल होकर देर रात लौट रहा था। नौरंगदेसर के पास श्री डूंगरगढ़ की ओर से आ रही पिकअप और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कल्याण दत्त, मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पूजा, निशा, गोपी, बुद्धप्रकाश और रमेश गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल घायलों का पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां रमेश और पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है।
Delhi Crime News: ग्रेटर कैलाश में अफगानी नागरिक नादिर शाह की हत्या, यमुनापार गैंगवार से जुड़े तार