India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Road Accident : राजस्थान के जयपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर में सरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोना शर्मा और ओमप्रकाश के रूप में हुई है। मृतक युवती बीएड कॉलेज की छात्रा थी।
Alia Bhatt ने Ranbir Kapoor को ऐसे किया बर्थडे विश, क्यूट बेटी Raha को गोद में प्यार लुटाते आए नजर
खबर के मुताबिक मृतक युवती मोना शर्मा बीएड कॉलेज में पढ़ती थी और ओमप्रकाश उसे बाइक पर बैठाकर कॉलेज छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान शहर के वाटिका रोड पर मीना चौक के पास सरियों से भरे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए।
पितृ पक्ष में इस दिन लग रहा है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, ये राशियां हो जाएंगी मालामाल?
बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए। ऐसे में कुचले जाने से उनका दिमाग बाहर आ गया. इस हादसे के बाद पूरी सड़क खून से लाल हो गई। हादसे से आसपास के लोग डरे हुए हैं। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल भेज दिया।