India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में लुटेरे आए दिन बैंक ATM को निशाना बना रहे हैं। वहीं लुटेरे ATM लूट के लिए अलग-अलग तरीके को अपना रहे हैं। ATM मशीन CCTV  कैमरों से लैस होता है, ऐसे में अक्सर लुटेरों की पहचान कर ली जाती है।  इस वजह से लुटेरों ने ATM की लूट के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं जिससे उनकी पहचान न हो पाए।  ऐसा ही एक मामला राजस्थान के गंगापुर सिटी से आया है।  जहां लुटेरों ने एक्सिस बैंक ATM को लूट लिया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि ATM  लूटने के लिए लुटेरे साड़ी पहनकर आए थे। जिससे उनकी पहचान न हो सके।आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार लगभग 4 से 5 लुटेरे पिकअप गाड़ी लेकर आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक के ATM पर तड़के सुबह 2 बजकर 54 मिनिट पर पहुंचे और ATM लूट की वारदात को अंजाम दिया।

CCTV फुटेज भी खंगाले

पुलिस के अनुसार , 4 से 5 लुटेरों ने महज 8 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया है।  सभी लुटेरों ने महिलाओं की साड़ी पहनकर वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने गैस कटर से ATM को काटकर 3 लाख 95 हजार रुपये राशि लूट लिये। उदेई मोड़ थाना अधिकारी सुबह ही सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और जानकारी जुटाते हुए घटनास्थल का जायजा लिया।  साथ ही पुलिस ने बैंक और आसपास के सभी CCTV फुटेज भी खंगाले और उनसे सुराग लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस को कई CCTV फुटेज मिले जिनके आधार पर जानकारी निकल कर सामने आई कि लुटेरे पिकअप गाड़ी लेकर आए थे, इनकी संख्या 4 से 5 थी और सभी ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे।