India News (इंडिया न्यूज), RPSC Senior Teacher Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की तरफ से सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा (Senior Teacher Recruitment Exam) 28 दिसंबर यानी की आज से शुरू होने जा रही है। 347 पदों के लिए परीक्षा 28 से लेकर 31 दिसंबर तक चलने वाली है। यह परीक्षा दो पारियों में होगी। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए (RPSC) ने अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े और जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजद दी है।

Delhi Robbery News: दिल्ली में जूलर को लगा 30 लाख का बड़ा चूना! नकली गोल्ड देकर फरार हुए आरोपी

नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम

जानकारी के मुताबिक, सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए 39 उड़न दस्ते और 77 डिप्टी को ऑर्डिनेटर का इंतजाम किया गया है। इसी के साथ परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का इंतजाम किया है।

इस तरह से कर रहे हैं खजुर का सेवन तो हो जाएं सावधान, नही जानते सही तरीका तो हो सकते हैं गलतफहमी का शिकार!

1400 केंद्रों पर परीक्षा जारी

सीनियर टीचर भर्ती की आज पहली परीक्षा है। आज सामाजिक विज्ञान का एग्जाम है। आज अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 1 घंटे पहले ही प्रवेश दे दिया गया था। इसी के साथ अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों से चेकिंग की गई। (RPSC) सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि अजमेर के 75 सेंटर्स समेत राजस्थान में 1400 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थी इस वक्त परीक्षा दे रहे हैं।

Bihar Crime: सासाराम में बर्थडे पार्टी के दौरान गोलीकांड, युवक की मौत, डीएसपी पर हत्या का आरोप