India News (इंडिया न्यूज़),Ruckus in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आम सभा की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। विपक्षी कांग्रेस पार्षदों ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की कमी को लेकर महापौर सौम्या गुर्जर को घेरने का प्रयास किया, जिसके जवाब में भाजपा पार्षद भी उनके विरोध में उतर आए।

क्यों हुई पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की ?

महापौर सौम्या गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्षदों ने उनके आसन के सामने कचरे से भरा मिठाई का डिब्बा रख दिया। उनका कहना था कि यह डिब्बा शहरवासियों की नाराजगी का प्रतीक है। इसी दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई। माहौल इतना गर्म हो गया कि महापौर को कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।

मौनी अमावस्या के बाद महाकुंभ का अगला अमृत स्नान कब? जानें तारिख और शुभ मुहूर्त

हंगामे के बाद भी जारी रहा आरोप-प्रत्यारोप

कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर कांग्रेस पार्षदों ने सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों की दुर्दशा को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। कई पार्षद अपने हाथों में पर्चे लेकर आसन के पास पहुंचे और नारेबाजी की। दूसरी ओर, भाजपा पार्षदों ने विपक्ष के इन आरोपों को निराधार बताते हुए अपना पक्ष रखा। दोनों दलों के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया कि एक बार फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति को काबू में लाने के लिए महापौर को कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

विरोध प्रदर्शन और बैठक के बीच बनी असहमति

बैठक के दौरान दिवंगत नेताओं और हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद ही महापौर ने कार्यवाही को स्थगित किया। प्रदर्शन कर रहे पार्षदों से बातचीत के बावजूद समाधान निकलता नहीं दिखा। कांग्रेस पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी मांगें दोहराईं, वहीं भाजपा पार्षदों ने इसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की यह बैठक अब केवल आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे का मैदान बनकर रह गई, जिससे शहर की गंभीर समस्याओं पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया।

बागपत में बड़ा हादसा! 20 से 25 श्रद्धालु हुए घायल; जानें क्या है पूरा मामला