India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में साल 2025 के पहले दिन की पहली पहर पहुंचे अजमेर शहर सहित देशभर के लिए नई उम्मीद और ढेरों खुशियां लेकर आई है। नौजवानों के साथ-साथ महिलाएं और बुजुर्गों ने अजमेर शरीफ दरगाह में साल 2025 की पहली पहर देशभर में अमन चैन सुकून और भाईचारे की दुआएं कर और एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
Rajasthan Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज! अगले दो दिन जमकर बरसेंगे बादल, नए साल पर बढ़ेगा पारा
ऐसे मनाया गया जश्न
दुनियाभर से अलग अंदाज में सूफी हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में नए साल और नई खुशियों के लिए हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ने मिलकर खास दुआओं में हिस्स लिया। जहां नए साल की पहली पहर में आतिशबाजी और ढोल ताशों के साथ जश्न की खुशियां मनाई गई। दरगाह में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और साउथ इंडियन जायरीन का हुजूम देखा गया।
जायरीनों के लिए खास इंतजाम
अजमेर दरगाह में हर कोई ख्वाजा गरीब नवाज से अपनी जिंदगी में ढेरों खुशियां मांगता नजर आया और सूफियाना कव्वालियों के रंग में रंगा दिखा। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पहुंचे जायरीनों के इसलिए खास लंगर का इंतजाम किया गया था।
मजार से संदल उतरने की परंपरा
विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स शुरू होने से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल उतरने की परंपरा को शुरू किया गया। यह परंपरा बीते मंगलवार को निभाई गई। इस दौरान खादिम समुदाय से जुड़े लोगों ने मजार पर केवड़ा, गुलाब जल और इत्र से संदल को गीला किया। इसके बाद संदल को आपस में बांटा। ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर आम दिनों में हर दिन संदल चढ़ाया जाता है।