India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: सांसद संजना जाटव ने वृंदावन पहुंचकर प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए।  उन्होंने प्रेमानंद महाराज से सवाल किया कि कुछ समय पहले वह एक साधारण महिला थी लेकिन अब वह सांसद हैं। उन्हें परिवार और परिचित लोगों के लिए समय नहीं मिल पाता है। उन्हें क्या करना चाहिए।जिसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बताया कि पहले आपका परिवार छोटा था अब बड़ा हो गया है। आपको हजारों लोगों की सेवा का सौभाग्य जो सांसद पद से प्राप्त किया है। प्रलोभन और भय का त्याग करके सेवा करें।

एक घरेलू महिला थी

संजना जाटव ने प्रेमानंद महाराज जी से पूछा कि में कुछ समय पहले एक घरेलू महिला थी।  रोज दैनिक दिनचर्या परिवार को संभालना और पूजा पाठ तक सीमित थी।  लेकिन ईश्वरीय कृपा से मात्र 3 साल में मुझे जनता ने अपने सांसद के रूप में चुना। जिससे मेरे ऊपर परिवार के साथ आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना पड़ता है।  अब मेरे लिए अपने सगे संबंधियों और परिवार को समय नहीं दे पा रही हूं उतना जिससे हम कही बार समझ नहीं पाते ऐसे में अब क्या करूं सभी कार्य हम सकुशल करें ।

बड़ा परिवार हो गया

प्रेमानंद महाराज जी ने प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि यह बहुत ही उत्तम बात है आप एक परिवार को 4 और 6 लोगों में समझ रही थी अब आपका परिवार हजारों की संख्या में हो गया है। ऐसी भावना कीजिए। ऐसा नहीं कि मेरा परिवार और दूसरों का परिवार ऐसा नहीं अब आपका ही परिवार एक बड़ा परिवार हो गया है। आपको हजारों लोगों की सेवा का सौभाग्य जो सांसद पद से प्राप्त किया है, प्रलोभन और भय का त्याग करके सेवा करें।