India News (इंडिया न्यूज),Pali News:पाली में 9 महीने पहले 1 महिला के बैग से हुए 24 तोला सोने के गहनों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने हरियाणा की सांसी गैंग का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अब 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं। इससे पहले पुलिस 1 आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
सोने के गहने चोरी कर लिए थे
पुलिस के मुताबित आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र और जोगेन्द्र के रूप में हुई है, जोकि हरियाणा के सांसी गैंग से जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि चोरी की घटना 20 अप्रैल 2024 को हुई थी, जब पीड़ित महिला ढिढोरा गांव जा रही थी। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के सूटकेस में रखे 24 तोला सोने के गहने चोरी कर लिए थे।
CCTV कैमरे खंगाले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की खोज शुरू की और रोडवेज बस स्टैंड पाली से लेकर जोधपुर बस स्टैंड के CCTV कैमरे खंगाले। इसमें आरोपियों के बारे में सुराग हाथ लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
PM Modi की बदौलत इस मुस्लिम देश को मिली ब्रिक्स की सदस्यता, पाकिस्तान के अरमानों पर फिरा पानी