India News (इंडिया न्यूज़),Sanwaliaji Seth Temple: मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थस्थल भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दरबार में 28 जनवरी को खोले गए भंडार की गिनती पूरी हो चुकी है। यह गिनती पांच चरणों में संपन्न हुई, जिसमें कुल 23 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा एकत्रित हुआ।

भारी मात्रा में मिला सोना-चांदी

पांचवें चरण में 67 लाख 54 हजार 900 रुपये नकद प्राप्त हुए, जबकि पहले चार चरणों में 16 करोड़ 32 लाख 5 हजार रुपये का नकद चढ़ावा मिला। इस प्रकार कुल मिलाकर 16 करोड़ 99 लाख 59 हजार 900 रुपये की नकद राशि इकट्ठा हुई। इसके अतिरिक्त, भंडार से 497 ग्राम सोना और 52 किलो 997 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। भक्तों द्वारा भेंट किए गए आभूषणों में 168 ग्राम 640 मिलीग्राम सोना और 80 किलो 657 ग्राम चांदी शामिल है, जो भक्तों की गहरी आस्था को दर्शाता है।

उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम! जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की तैयारी; जल्द लेंगे फैसला

अलग-अलग तरीके से किया चढ़ावा

वहीं, मनी ऑर्डर, ऑनलाइन और व्यक्तिगत रूप से 5 करोड़ 92 लाख 53 हजार 417 रुपये का चढ़ावा मंदिर कार्यालय को प्राप्त हुआ। इस प्रकार एक माह के भंडार और भेंट कक्ष से कुल 22 करोड़ 92 लाख 13 हजार 317 रुपये का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ। इस गिनती के दौरान मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी और बैंककर्मी मौजूद रहे। भक्तों की श्रद्धा और भक्ति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सांवलिया जी सेठ के दरबार में आस्था का सैलाब कभी नहीं थमता।

Mahakumbh Stampede: मिल गए महाकुंभ में भगदड़ मचाने वाले 120 संदिग्ध ! CM Yogi | India News