India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan: राजसथान के जयपुर में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है। बता दें कि यहां 1 तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने 3 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

टक्कर आपसी रंजिश के चलते हुई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में 1 दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (RJ14-UJ-0409) ने 3 युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि यह घटना राधा नर्सिंग होम के नजदीक जोशी मार्ग पर घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टक्कर पुरानी आपसी रंजिश के चलते हुई थी।

2 की हालत गंभीर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायलों की पहचान नवाज पठान, इरफान, और जकर के रूप में हुई है। नवाज पठान, हिंगोनिया गांव के रहने वाले हैं और पूर्व सरपंच हनीफ खान पठान के पोते हैं। 3 युवकों को तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया,जहां 2 की हालत गंभीर बताई गई है।

स्कॉर्पियो ने कुचल दिया

मिली जानकारी के अनुसार , स्कॉर्पियो कार में सवार लोगों का किसी ढाबे पर कुछ युवकों से बात-चीत में विवाद हो गया था। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद वे तेज रफ्तरा से गाड़ी लेकर भाग गए। भागने के दौरान स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार के कारण सड़क पर उसकी नंबर प्लेट भी गिर गई। इस हादसे के समय 3 युवक 1 बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उनको कुचल दिया।