India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के पाटन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है पुरानी रंजिश के चलते कुछ आरोपियों ने देर रात एक परिवार के घर को निशाना बनाया मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है जब परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। आरोपियों ने पहले घर पर पत्थर फेंके और उसके बाद दरवाजे की कुंडी बाहर से लगाकर घर में आग लगा दी।
पड़ोसियों ने परिवार की मदद
घटना के वक्त अंदर बंद परिवार के सदस्यों ने चीख-पुकार मचाई और पड़ोसियों से मदद मांगी। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर परिवार को बाहर निकाला लोगों की तत्परता से परिवार के सदस्य बड़ी दुर्घटना से बच गए, लेकिन आग के कारण मकान का काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया।
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस आगजनी के पीछे पुरानी रंजिश का हाथ है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सीएम योगी ने किया राप्ती नदी में गिरने वाले नालों के जल शोधन की 2 करोड़ 70 लाख की परियोजना का शुभारंभ
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पुलिस के अनुसार, यह मामला कुशलगढ़ उपखंड के पाटन थाना क्षेत्र का है। आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार सदमे में है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की जागरूकता और मदद से बड़ा हादसा टल गया घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी।