India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। घने कोहरे और गिरते तापमान ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों समेत राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, और दिनभर ठंड से लोग कांपते रहे। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी दी है।

21-22 जनवरी को बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 21-22 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान अब भी सूखा है।

पटना में अस्पताल के सामने सिलेंडर फटने से मची अफरातफरी, धमाके में एक शख्स के उड़े चीथड़े

माउंट आबू बना ठंड का केंद्र

राज्य का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मैदानी इलाकों में सिरोही 3.8 डिग्री, सीकर 4.0 डिग्री, और जयपुर 7.8 डिग्री सेल्सियस पर जम गया। नागौर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जैसे शहरों में भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

स्कूलों में ठंड की छुट्टियां

कड़ाके की ठंड और बारिश को देखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कोटा में कक्षा 5 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहे, चित्तौड़गढ़ में कक्षा 8 तक के छात्रों को 17 जनवरी तक छुट्टी मिली, और डीग जिले में 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहे। ठंड और बारिश के चलते राज्य में लोगों को राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि लोग खुद को सुरक्षित और गर्म रखें।

भोपाल समेत कई जिलों छाए बादल, दिन के तापमान में आई गिरावट,19 से कड़ाके की ठंड