India News (इंडिया न्यूज),25th IIFA Awards: जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाले IIFA अवार्ड के लिए जयपुर में सेलिब्रिटी का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। हाल ही में शाहरुख खान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके बाद शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को अपने स्टाइल में फ्लाइंग किस दिया। IIFA अवार्ड में शामिल होने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, सिंगर श्रेया घोषाल मीका सिंह, माधुरी दीक्षित, गौरी खान, किंग खान सहित कई सेलिब्रिटी पहुंच गए हैं।
महीनों से तैयारियां चल रही हैं
जयपुर में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी IIFA अवॉर्ड्स के लिए एयरपोर्ट के रास्ते को विशेष रूप से सजाया गया है, साथ ही जयपुर की ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों आमेर फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, तोरणद्वार, जल महल पर आईफा अवार्ड ट्रॉफी की रेप्लिका ग्रीन कारपेट के साथ लगाई है जहां लोग जमकर सेल्फी ले रहें हैं। बता दें आईफा अवार्ड जयपुर के सीतापुरा में स्थित JECC में आयोजित होगा, जहां भव्य स्टेज तैयार किया गया है। इस बार जयपुर में आईफा सिल्वर जुबली मना रहा हैं जिसकी महीनों से तैयारियां चल रही हैं।
9 मार्च तक जारी रहेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों की हर फ्लाइट से सेलिब्रिटी जयपुर पहुंच रहें, अपने-अपने स्टार्स को देखने के लिए एयरपोर्ट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ दिख रही है। सबसे अधिक भीड़ शाहरुख खान की एक झलक देखने के पहुंची। बता दें IIFA अवार्ड के लिए शाहरुख खान जयपुर में 3 दिन जयपुर के हयात रीजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुइट रहेंगे। किंग खान 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देंगे। आईफा अवार्ड में 100 से भी अधिक VIP सेलिब्रिटी शामिल होंगे जिनमें रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम सेलिब्रिटी शामिल हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर आईफा अवॉर्ड्स के लिए 6 मार्च से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया था जो लगातार 9 मार्च तक जारी रहेगा।