India News इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, जो नवजात बच्चियों की खरीद-फरोख्त में शामिल थी। बता दें, पुलिस ने आरोपी महिला से एक नवजात बच्ची को बरामद कर लिया है।

America का जी नहीं भरा, अब 487 भारतीय प्रवासियों की होगी गंदी बेइज्जती, PM Modi के दौरे से पहले ये क्या हुआ?

गिरोह में महिला भी शामिल

जांच के दौरान ये [पता चला कि, महिला थाना और एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नीतू छारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया। ऐसे में, महिला थाना अधिकारी छवि फौजदार ने बताया कि नीतू छारी धौलपुर जिले के गदरपुरा गांव की रहने वाली है। वह दिल्ली से एक नवजात बच्ची को खरीदकर लाई थी, जिसे देह व्यापार में धकेलने की योजना थी। यह गिरोह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उत्तराखंड और सिक्किम में नवजात बच्चियों की तस्करी करता है। फलहाल, पुलिस की पूछताछ में महिला तस्कर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

1.50 लाख रुपये में मासूम का सौदा

कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी महिला ने यह बताया कि उसने दिल्ली से 1.50 लाख रुपये में नवजात बच्ची खरीदी थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि बच्ची का जन्म दो महीने पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था। गिरोह के सदस्य बच्चियों को बेचने के लिए उनके फर्जी दस्तावेज भी तैयार करते थे। इसके साथ ही गिरफ्तार महिला को शुक्रवार को कोर्ट में पेश भी किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

Delhi Election Result 2025: 20 सीटें तय करेंगी सत्ता की दिशा, बीजेपी को कांग्रेस से उम्मीदें