India News इंडिया न्यूज),Rajasthan: राजस्थान के बस्सी से रिश्तों में बेवफाई और फिर हत्या का मामला सामने निकलकर आया है। बता दें कि यहां पत्नी और उसके प्रेमी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। मामला चैनपुरा गांव का है। मृतक का नाम नेहनूराम मीना था। वो 5 फरवरी की रात को अपने खेत पर बनी तिरपाल की झोपड़ी में पत्नी के साथ सो रहा था। तभी उस पर पत्नी के प्रेमी ने हमला कर दिया।

मौके पर ही मौत हो गई

पुलिस के मुताबित, नेहनूराम अपनी पत्नी गरिमा के साथ खेत में आवारा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहा था। रात करीब साढ़े 11 बजे, गरिमा ने अपने प्रेमी शिवकुमार उर्फ लोकेश मीना को बुलाया। प्रेमी ने मौके पर पहुंचकर धारदार हथियार से नेहनूराम पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रास्ते से हटाने का फैसला किया

आपको बता दें कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गरिमा और लोकेश के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। नेहनूराम इन संबंधों के बारे में जानता था और अक्सर इसका विरोध करता था। यह विरोध ही उनकी हत्या का कारण बना। गरिमा और लोकेश ने मिलकर साजिश रची और पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया।