India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में सदर थाना पुलिस ने कालू नामक व्यक्ति की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्या में शामिल कालू की पत्नी, उसके प्रेमी और साली को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 दिसंबर को एनएच-56 पर घीवापाड़ा-पड़ीकला मार्ग पर एक व्यक्ति का अर्धनग्न शव मिला है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शुरू की तो मृतक की पहचान पलोदरा निवासी 37 वर्षीय कालू के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी कांता, उसके प्रेमी दिनेश और कांता की बहन कमला को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है।

आरोपियों की तलाश..

आरोपियों की नजर बीमा पॉलिसी की रकम पर थी और इसी कारण आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। 25 तारीख को आरोपियों ने पहले कालू को खूब शराब पिलाई। फिर आरोपी उसे अपनी कार में एनएच 56 पर ले आए और उसके चेहरे पर रॉड से वार किया। इसके बाद आरोपी दिनेश ने अपनी कार उसके ऊपर चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जो दिनेश के साथी हैं।

दिल्ली उपराज्यपाल ने आतिशी सिंह की तारीफ कर पूर्व CM पर कसा तंज, विधान सभा चुनाव से पहले खोली केजरीवाल की पोल..