India News RJ (इंडिया न्यूज़),Sikar Bus Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। जोकि शासन प्रशासन के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है।  बीते धनतेरस वाले दिन भी  भयानक सड़क हादसा हुआ था। जिसके चलते ही  राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को एक प्राइवेट बस के हादसे ने कई परिवारों को दुखी कर दिया। तेज रफ्तार बस, जो सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी, बीकानेर-जयपुर मार्ग पर एक पुलिया से टकरा गई, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और लगभग तीन दर्जन लोग घायल हुए।

क्या है पूरा मामला?

हादसे के बाद बस में सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने मिलकर घायलों को बाहर निकालकर लक्ष्मणगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से 30 गंभीर घायलों को सीकर के एसके अस्पताल और कुछ को जयपुर रेफर किया गया।

प्रशासन की कार्रवाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की जानकारी मिलते ही यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा को मौके पर भेजा। प्रशासनिक अधिकारियों का एक संयुक्त जांच दल भी गठित किया गया है, जो हादसे की विस्तृत जांच करेगा। हादसे में मृतकों में लक्ष्मणगढ़ के आनंद कंवर, सीमा वाल्मीकि, विनीता, सोहनी देवी, सरोज, और कई अन्य शामिल हैं। इनमें से विनीता, जो एक नर्सिंग अधिकारी थीं, अपने ड्यूटी पर जा रही थीं।

केंद्र सरकार ने की मदद की घोषणा

केंद्र सरकार ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। राज्य सरकार भी मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगी।