India News (इंडिया न्यूज), Sikar News: सीकर नगर परिषद और सार्वजनिक निर्माण विभाग ने आज सुबह शहर के प्रमुख क्षेत्र, कल्याण सर्किल पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अदालत के आदेश पर नगर परिषद का दस्ता आधा दर्जन बुलडोजरों के साथ सुबह 6 बजे सीकर होटल पहुंचा। सीकर सीकर में कल्याण सर्किल स्थित सीकर होटल और दुकानों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला।
इस तबाह होते देश के मसीहा बनेंगे भारत के 16 हजार गरीब मजदूर, गर्व से फूल जाएगा PM Modi का सीना
ट्रैफिक से लोगों को मिलेगा निजात
होटल तोड़ने की कार्रवाई अभी भी जारी है। कल्याण सर्किल पर अधिक ट्रैफिक दबाव से रोजाना लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी। बता दे कि अतिक्रमण हटाने के मामले में PWD ने गुरुवार को नोटिस जारी किया था। इसमें सीकर होटल के संचालकों को आम रास्ते में आ रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। तीन दिन का अल्टीमेटम रविवार शाम को खत्म हो गया था।
संचालकों कर रहे थे मनमानी
लेकिन, होटल संचालकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद आज सोमवार सुबह भारी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तीन महीने पहले स्टे खारिज किया था। सीकर होटल के अवैध अतिक्रमण के मामले में हाई कोर्ट ने इसी साल 11 सितंबर को स्टे खारिज करते हुए विभाग को राहत दी थी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कल्याण सर्किल से डाक बंगले तक जाम बड़ी समस्या बना हुआ है।
New Year 2025: नया साल मनाना शरीयत के खिलाफ! क्यों किया बरेली के मौलाना ने ऐसा फरमान जारी?
रोजाना लगता था घंटों जाम
अतिक्रमण वाली सड़क की चौड़ाई कम होने से यहां रोज जाम लगा रहता है। यहां 6 महीने पहले होटल नटराज के अतिक्रमण वाले हिस्से को भी PWD ने तोड़ा था। इससे शहर के लोगों को कुछ राहत मिली थी। विभाग ने अब भी कई जगह अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर रखे हैं, जिन्हें जल्द हटाया जाएगा। जानकारी मुताबिक, होटल का कुछ हिस्सा और दुकान अतिक्रमण के दायरे में आ रही है।