India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: निहालगंज थाना पुलिस ने व्यापारी से डकैती और अन्य स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला 30 दिसंबर 2024 को दर्ज किया गया था। 60 वर्षीय पीड़ित गनेशीलाल, निवासी गिर्राज कॉलोनी, ने शिकायत में बताया था कि वह अपनी दुकान बंद करके 30-35 हजार रुपये नकद और सामान लेकर घर जा रहा था। तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उसे लूट लिया।

100 से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद मिले आरोपी

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में लगभग 100 CCTV फुटेज खंगालकर आरोपियों को चिन्हित किया। रविवार को पुलिस ने 18 वर्षीय जतिन उर्फ कालू, 20 वर्षीय सादिक, 20 वर्षीय हर्ष उर्फ भोला, 19 वर्षीय नासिर उर्फ अलीम, और 30 वर्षीय जमीर उर्फ भईये को गिरफ्तार किया। इनके साथ एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध देसी कट्टे (315 बोर), घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें, और लूट का अन्य सामान बरामद किया है।

बीसलपुर पाइपलाइन से एक महीने से पानी व्यर्थ, खेत लबालब; किसानों की फसलें बर्बाद

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने किए बड़े खुलासे

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने धौलपुर शहर में अन्य स्थानों पर भी लूट की वारदातें करना स्वीकार किया है। उन्होंने खुलासा किया कि वे व्यापारी की रैकी करते थे और दुकान बंद करने के बाद घर लौटते समय उन्हें निशाना बनाते थे। हथियार दिखाकर डराने के बाद वे लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच भी जारी है। इस गिरफ्तारी से शहर में लूट और डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Varanasi News: सांसद रोजगार मेले में 15,000 से अधिक युवाओं को रोजगार की सौगात! जानें कितनी रहेगी पैकेज