India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: कोटपूतली-बहारोड जिले के मांढण थाना क्षेत्र के गिगलाना गांव में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर झगड़ा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला

रविवार को अफवाह फैली कि सार्वजनिक चौपाल के पास चल रहे निर्माण कार्य के चलते बाबा भैया मंदिर व भैरव बाबा मंदिर को तोड़ा जाएगा, जिसके बाद सरपंच पक्ष व ग्रामीणों में पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-डंडे व पत्थर चले। गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हुए हैं। मामले में ग्रामीणों ने सरपंच ममता देवी पक्ष के योगेश सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि वह भैरव बाबा के मंदिर व उसके परिक्रमा स्थल को तोड़ रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सरपंच प्रतिनिधि योगेश चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आधा दर्जन लोगों ने उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की।

सामुदायिक भवन निर्माण..

वहीं ग्रामीण पक्ष की शीला देवी ने सरपंच पक्ष के 8-9 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मांढ़ण थाना प्रभारी बाबूलाल मीना ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक भवन का निर्माण विधायक कोटे से कराया जा रहा है। बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव ने गांव गिगलाना में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की राशि जारी की है।

मकर संक्रांति के दिन जरूर करें ये 5 काम, घर में हमेशा रहेगा मां लक्ष्मी का वास बरसेगा लबालब पैसा!

कश्मीर में नहीं चलेगा Pak का ‘नापाक’ खेल, अमेरिका में पेश हुआ ऐसा बिल, भुखमरी की कगार पर आ जाएगा पड़ोसी मुल्क