India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News:  बीकानेर में दबंगों की दबंगई चरम पर पहुंच गई है। ताजा मामले में एक युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई के बाद उसके हाथ-पैर भी तोड़ दिए गए।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,पैसों के लेनदेन को लेकर हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।पीड़ित पक्ष की ओर से बजरंग मोदी ने साजिद भुट्टा, माजिद अली भुट्टा समेत कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लेकिन, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

दबंगों के खिलाफ कार्रवाई..

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोग पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी या फिर पीड़ित को न्याय के लिए तरसना पड़ेगा?

CPCB की रिपोर्ट पर सांसद कुमारी सैलजा का बयान, कहा- सरकार को ऐसी फैक्ट्री संचालकों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए

भोपाल इन्वेस्टर समिट की उड़ी धज्जियां,खाने के लिए हुई धक्का-मुक्की, टूटी प्लेटें,कांग्रेस ने कसा तंज