India News (इंडिया न्यूज),Jaipur Crime: जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। अवैध हथियारों की तस्करी, महिलाओं के खिलाफ अपराध, स्टंटबाजी और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय बनी हुई है। हाल ही में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

चार पहिया वाहन भी जब्त किया है

आपको बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत करधनी थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले 1 बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी संजय नाथ निवासी हरमाड़ा के पास से 1 देशी पिस्टल और 5  जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।

आरोपियों की भी तलाश कर रही है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी संजय नाथ मूल रूप से असम का रहने वाला है और लंबे समय से हरमाड़ा इलाके में रह रहा था। आरोपी से यह भी पूछा जा रहा है कि उसने अवैध हथियार कहां से और किस मकसद से खरीदे थे। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश कर रही है।