India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर रेंज में साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन एंटीवायरस’ और अब ‘ऑपरेशन शील्ड’ ने ठगों के बीच खलबली मचा दी है। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के डर से मेवात क्षेत्र के साइबर ठग गांव और घरों को छोड़ सुनसान जंगलों में फसलों के बीच अस्थाई ठिकाने बनाकर वारदातें अंजाम दे रहे हैं।
मोबाइल, सिम और ठगी के सामान बरामद
हाल ही में डीग जिले के SP राजेश मीणा और भरतपुर रेंज के IG राहुल प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के झेंझपुरी के जंगलों में 5 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद पुलिस ने ठगों के टेंट नुमा ठिकानों पर दबिश देकर छह ठगों को गिरफ्तार किया। मौके से ठगों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड और ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए। हालांकि, छह अन्य ठग पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।
चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ की नेता प्रियंका अग्रवाल ने AAP का थामा हाथ
फसलों के बीच ठगों का आशियाना
पुलिस जब ठगों के ठिकानों पर पहुंची, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। ठगों ने फसलों के बीच अपने ठिकानों को बेहद सुरक्षित तरीके से तैयार किया था। टेंटों में रजाई, गद्दे, कोल्ड ड्रिंक, शराब, तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट जैसी सभी सुविधाएं मौजूद थीं। उनके रहने का इंतजाम किसी ऐशो-आराम वाले स्थान से कम नहीं था। पुलिस के अनुसार, इन ठगों ने जंगलों में ऐसी जगहें चुनी थीं जहां पहुंचना मुश्किल था, लेकिन ठंड और दुर्गम हालातों के बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी। गिरफ्तार ठगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत जयपुर और अन्य जिलों में भी साइबर ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश में साइबर अपराध की जड़ों को पूरी तरह खत्म करना है।
दिल्ली में जयराम ठाकूर ने नड्डा से की मुलाकात, नए अध्यक्ष को लेकर की चर्चा