India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan crime: सवाई माधोपुर से जयपुर जाने वाली राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बस में शराब के नशे में धुत कंडक्टर द्वारा महिला यात्री से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब बस (RJ 25 PA 1230) वाया बौंली होते हुए जयपुर की ओर जा रही थी।
मां खटखटाती रही दरवाजा पर नहीं दिया बेटे ने जवाब…राजस्थान के मकराना में युवक ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम
जानिए पूरी घटना
बता दें, बस कंडक्टर देवीलाल जाट शराब के नशे में था और टिकट काटते समय यात्रियों से दुर्व्यवहार कर रहा था। महिला यात्री ने जामडोली का टिकट मांगा, लेकिन कंडक्टर ने गलती से निवाई का टिकट बना दिया। ऐसे में, जब महिला ने इस गलती पर टोका तो कंडक्टर बदसलूकी पर उतर आया। अन्य यात्रियों के साथ भी उसने गलत व्यवहार किया, जिससे बस में हंगामा मच गया। दूसरी तरफ, गुस्साए यात्रियों ने टोरडा गांव में बस रोक दी और सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए और बौंली थाना पुलिस को बुला लिया। ग्रामीणों ने बताया कि कंडक्टर देवीलाल जाट अक्सर शराब पीकर ड्यूटी करता है और यात्रियों से अभद्र बर्ताव करता है।
अब पुलिस ने कसी लगाम
मिली जानकारी के अनुसार, स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद बस को आगे रवाना किया गया। घटना का वीडियो भी यात्रियों ने बना लिया और वायरल कर दिया। फिलहाल इस मामले में सवाई माधोपुर रोडवेज आगार प्रबंधक पीयूष जैन ने आरोपी कंडक्टर को रूट से हटा दिया और उसे नोटिस जारी किया। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपी कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बौंली थाना पुलिस ने कंडक्टर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।