India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बीते महीने एनएचएआई (NHAI) टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय किया था।  अब एनएचएआई फैसले के विरोध में रविवार को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर टेंपो चालकों का उग्र विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। चालकों ने टेंपो के मासिक पास के लिए शुल्क में भारी वृद्धि के खिलाफ विरोध जताए हुए जोरदार प्रदर्शन किया।  इस दौरान टेंपो चालकों ने एचएआई के अधिकारियों के खिलाफ  नारेबाजी की।  चालकों का कहना है कि मनोहर टोल प्लाजा पर टेंपो के मासिक पास के लिए शुल्क 150 रुपये से बढ़ाकर 2940 रुपये दिया गया है।

80 रुपए से अब 90 रुपए कर दिया गया

आपको बता दें कि NHAI के आदेशों के अनुसार , जयपुर-दिल्ली हाइवे पर दौलतपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल हैं. दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपए टोल था, जिसे बढ़ाकर 75 रुपए कर दिया गया।  जबकि मनोहरपुर टोल प्लाजा पर 80 रुपए से अब 90 रुपए कर दिया गया।

आर्थिक बोझ पड़ गया है

टोल में वृद्धि के बाद रविवार को मनोहरपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान टेंपो चालकों ने कहा कि पहले जहां मासिक पास मात्र 150 रुपए में मिलता था, उसे सीधे 2940 रुपए कर दिया गया है।  इस बढ़ोतरी से टेंपो चालकों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है, जिससे वे नाराज हैं।