India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: वाल्मीकि सफाई सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले कई दिनों से ठेकेदार की मनमानी के चलते अस्थाई सफाई कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अस्थाई सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनके वेतन में वृद्धि की जाए, इसके साथ ही कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाए, जिससे उनको सफाई करने में आसानी हो और शहर की सफाई भी बेहतर ढंग से हो सके।

धरने पर बैठे

आपको बता दें कि स्थाई कर्मचारियों का बड़ा आरोप है कि ठेकेदार उन्हें बहुत कम पैसे देता है, जिससे उनके परिवार के पालन पोषण में काफी समस्या आ रही है। इसी मांग को लेकर के BJP कार्यालय के सामने धरने पर बैठे है। सरकार से न्याय की गुहार के लिए BJP जिला अध्यक्ष को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संख्या में इजाफा किया जाए

समाजसेवी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि भरतपुर नगर निगम में सफाई का ठेका उठाया जाता है, जिसके चलते ठेकेदार अपनी मनमानी ढंग से कर्मचारियों से कम वेतन में काम लेते हैं। अस्थाई कर्मचारियों को ठेकेदार के द्वारा मात्र 5000 दिए जाते हैं, जिससे उनके परिवार के पालन पोषण में अधिक दिक्कत आती है। नगर निगम के स्थाई सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए, साथ ही सफाई कर्मचारियों की संख्या में इजाफा किया जाए।