India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Robbery: राजधानी जयपुर में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार हाल ही में कोटखावदा थाना पुलिस ने कंगला गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ऐसे में, यह गैंग जयपुर और टोंक जिले में लूटपाट और हमलों की कई घटनाओं में शामिल रही है। वहीं दूसरी तरफ, दूसरी ओर शहर में एक ज्वेलरी दुकान से खिड़की तोड़कर पुखराज और नीलम जैसे कीमती रत्नों की चोरी की गई है।

JEE Main 2025: 14 छात्रों ने हासिल किया ‘परफेक्ट 100’ स्कोर! राजस्थान से निकले कई टॉपर्स

कंगला गैंग के बदमाश गिरफ्तार

बता दें, कोटखावदा थाना पुलिस* को देर रात सूचना मिली कि गैंग के दो बदमाश महेंद्र कुमार मीना और जितेश मीना उर्फ जीतू कोटखावदा इलाके में छिपे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन बदमाशों ने जयपुर और टोंक में कई लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इसके अलावा हाल ही में भी जुर्म की दहाड़ राज्य में कई बार सुनाई दे चुकी है। 13 जुलाई को प्रताप नगर थाना पुलिस ने गैंग के सरगना कृष्ण कुमार मीना उर्फ के.के. मीना को पकड़ने के लिए कोटखावदा के ठिकरिया मीनान गांव में दबिश दी थी। लेकिन गैंग के सदस्यों और उनके परिवारजनों ने लाठी-सरियों से पुलिस टीम पर हमला कर दिया और सरगना को छुड़ा लिया।

कीमती रत्नों की चोरी

बताया गया है कि, जयपुर में अपराधियों ने *एक ज्वेलरी शॉप की खिड़की तोड़कर पुखराज और नीलम जैसे बहुमूल्य रत्नों की चोरी कर ली। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल जयपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस भी इन पर शिकंजा कस रही है। कंगला गैंग के दो बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साथ ही, चोरी की वारदातों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।

बाबरी विध्वंस से लेकर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के रहे साक्षी, पहले टीचर फिर बने पुजारी; आचार्य सत्येंद्र दास को आजीवन मिलेगा ये लाभ