India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: गुरुवार रात देवली थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में गोलीकांड ने सनसनी फैला दी। पंजाब से डील करने आए तीन बदमाशों ने कार में सवार तीन युवकों पर जयपुर रोड होटल के पास अचानक पिस्तौल से गोलियां बरसा दीं। इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

रास्ते में बरसाई गोलियां

वारदात के दौरान संतोष पुत्र शक्ति सिंह के कंधे में गोली लगी, जबकि वीरू पुत्र श्रीचंद्र कंजर बाल-बाल बचकर कार से बाहर कूद गया। तीसरे व्यक्ति, कमल (35) पुत्र रामनिवास का अपहरण कर बदमाश कार समेत फरार हो गए। मेहंदवास बाइपास पर कमल का लहूलुहान शव और कार लावारिस हालत में मिली सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान घटनास्थल पहुंचे। घायल संतोष को तुरंत राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कमल के शव को मोर्चरी में रखवाकर शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

सोने-चांदी की डील का शक

थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि वारदात संभवतः सोने-चांदी की बड़ी डील से जुड़ी हो सकती है। शूटरों ने सौदे के बहाने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नाकाबंदी कर शूटरों की तलाश की जा रही है। इस गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। सवाल यह है कि आखिर बदमाशों का असली मकसद क्या था और इसके पीछे कौन है?

छा रहा कलियुग का कहर! फैल रही ऐसी बीमारी, मदहोशी में नाचने लगती हैं लड़कियां, जानें क्या होता है असर?

CM Mohan Yadav: इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सड़क पर उतारा हेलिकॉप्टर, विकास की राह में नया कदम