India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur: उच्चैन थाना क्षेत्र में 1 रेप पीड़िता द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने निकलकर आया है। 3 महीने पहले पीड़िता ने 4 लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने 1 आरोपी को जेल भेज दिया, जबकि 3 आरोपियों को छोड़ दिया। आपको बता दें कि महिला के पति का आरोप है कि यह तीनों आरोपी जो बाहर थे, वह लगातार पीड़िता पर फब्तियां कस रहे थे। जिससे तंग आकर महिला ने सुसाइड किया । लेकिन थाना प्रभारी का कहना है कि रेप मामले में पुलिस ने चालान पेश कर दिया है, साथ ही 3 आरोपियों का कोई लेना देना नहीं था। इसलिए उनको छोड़ दिया, अभी महिला के परिजनों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया।
फांसी लगाकर आत्महत्या की
आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पति ने बताया कि 26 अक्तूबर को 4 लोगों के खिलाफ उच्चैन पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था, जिसमें 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन 1 आरोपी को जेल भेजा और 3 आरोपियों को इन्वॉल्व नहीं होने के चलते छोड़ दिया। जो 3 आरोपी बाहर थे, वह लगातार पत्नी पर टांट कस रहे थे, उससे तंग आकर उसने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या की है।