India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: नए साल में खरमास खत्म होने के बाद शादी-ब्याह का दौर फिर शुरू हो गया है। पहले जहां लोग निजी तौर पर और रीति-रिवाजों के अनुसार शादियां करने में विश्वास करते थे, वहीं अब ये शादियां इस आधार पर की जाती हैं कि सोशल मीडिया पर यह कैसे वायरल होती है। कोई शादी के कार्ड में अनोखी बातें लिखवाता है तो कोई अपनी एंट्री को बेहतरीन बनाता है।

जानें क्या है पूरा मामला

अजमेर के केकड़ी के मेवड़ाकलां गांव में गुरुवार को जब एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने आया तो तुरंत पुलिस बुलानी पड़ी। दरअसल, दूल्हे के पहुंचते ही वहां इतनी भीड़ हो गई कि उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से आया। इतने में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, अजमेर शरीफ दरगाह जाते समय हुआ ये बड़ा हादसा

दुल्हन की करवाना चाहता था खास विदाई

जानकारी के अनुसार मेवड़ाकला निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन अनीता की विदाई हेलीकॉप्टर से करना चाहता था। इसके लिए जब दूल्हा अपनी दादी के साथ हेलीकॉप्टर पर बैठकर दुल्हन के गांव आया तो हेलीपैड पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर उतरा। इस कारण पूरा गांव यह नजारा देखने के लिए वहां एकत्र हो गया।पुलिस को बहुत परेशानी हुई।

Champions Trophy 2025: PCB ने मीडिया पर लगाया बैन, इन 2 स्टेडियम में नहीं जा पाएंगे रिपोर्टर |

दुल्हा अपनी शादी को बनाना चाहता था खास

दूल्हा और दुल्हन दोनों ही स्नातक हैं। दुल्हन का पिता खेती करता है, जबकि दूल्हे का पिता निर्माण कार्य में लगा है। आकाश अपनी शादी को खास बनाना चाहता था, इसलिए उसने दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करने की योजना बनाई। लेकिन हेलीपैड पर इतने लोग आ गए कि पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को नियंत्रित किया और उसके बाद दूल्हा अपने ससुराल जा सका।